खेल

World Cup 2023 में खेलने के लिए भारत आने पर अबतक Pakistan ने नहीं दी पुष्टि, अब Pak Sports Minister ने दिया बेतुका बयान

World Cup 2023 में खेलने के लिए भारत आने पर अबतक Pakistan ने नहीं दी पुष्टि, अब Pak Sports Minister ने दिया बेतुका बयान

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन वर्ष के अंत में भारत में होना है। इस वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है मगर अब तक पाकिस्तान की ओर से इस विश्व कप में खेलने को लेकर पुष्टि नहीं मिली है। इस वर्ष ही विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद नहीं थम रहा है।

बीसीसीआई साफ तौर पर कह चुकी है कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने वो नहीं जाएगा। ऐसे में एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने का आयोजन किए जाने का फैसला किया गया था, जो कि श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं एशिका कप का फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में ही होगा। भारत अपने सभी मुकाबले यहां खेलेगी जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। हालांकि पाकिस्तान हाीब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं कर रहा है।

वहीं पाकिस्तान की टीम के भारत आने को लेकर पाकिस्तान लगातार अडंगा लगा रहा है। इस मामले पर अब पाकिस्तान खेल मंत्री ने कहा कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी भारत का दौरा विश्व कप के लिए नहीं करेगी। पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ये बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए तो हम भी विश्व कप न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर एक समिति गठित की है। समिति गठित होने के बाद ये बयान खेल मंत्री ने दिया है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है मुकाबला

बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए भागीदारी समझौते पर साइन किया है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!