| क्रिकेट | T20 विश्व कप इन पांच बल्लेबाजों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी, चल गए तो बल्ले-बल्ले, फ्लॉप हुए तो…
| क्रिकेट | T20 विश्व कप इन पांच बल्लेबाजों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी, चल गए तो बल्ले-बल्ले, फ्लॉप हुए तो...

जसप्रीत बुमराह का टी20 विश्व कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय बल्लेबाज कैसी बल्लेबाजी करते हैं, इस पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निर्भर करेगा। हालांकि, यह बात तो तय है कि भारत कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर कुछ ज्यादा ही निर्भर करेगा।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। टीम इंडिया हर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर टी-20 विश्वकप का अच्छा आगाज करना चाहेगी। 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार मिली थी। हालांकि, इस वक्त देखे तो टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। लेकिन गेंदबाजी अटैक कमजोर दिखाई दे रही है। जसप्रीत बुमराह का टी20 विश्व कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय बल्लेबाज कैसी बल्लेबाजी करते हैं, इस पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निर्भर करेगा। हालांकि, यह बात तो तय है कि भारत कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर कुछ ज्यादा ही निर्भर करेगा। आज हम ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में आपको बता रहे हैं जो टी-20 विश्वकप में भारत के लिए बड़ी उम्मीदें हैं। अगर इनका बल्ला चला तो भारत की जीत निश्चित है। अगर नहीं चला तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: निर्धारित उड़ान छूटने से हेटमायर वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप टीम से बाहर
विराट कोहली- पिछले दो-तीन सालों से अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक से वापसी करने वाले उसके बाद लगातार रन बना रहे हैं। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में एक थे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी उनके बल्ले से रन निकले हैं।
सूर्यकुमार यादव- विराट कोहली और गौतम गंभीर के बाद टी-20 बल्लेबाजी में नंबर एक का ताज हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव भारतीय बल्लेबाजी की धुरी बन चुके हैं। टी-20 के बेहतर बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव फिलहाल दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हाल में ही देखे तो एशिया कप हो या फिर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला, सब में इनके बल्ले से खूब रन नुकले हैं।
हार्दिक पांड्या- टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। कम गेंदों में अगर ज्यादा रनों की आवश्यकता है तो भी हार्दिक पांड्या के रहते उम्मीद बरकरार रहती हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या इस वक्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाने से निराश, ट्वीट कर जताया दर्द
केएल राहुल- चोट से वापसी करने वाले भारत के उप कप्तान केएल राहुल वापसी के बाद लगातार अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से शानदार रन निकले हैं। लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद उनसे भी टीम इंडिया को बहुत उम्मीदें हैं। यही कारण है कि केएल राहुल को लेकर लगातार इस बात की चर्चा है कि वह टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
दिनेश कार्तिक- कभी हार नहीं मानने वाले खिलाड़ियों की बात होगी तो उसमें दिनेश कार्तिक का भी नाम आएगा। 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक भले ही टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। लेकिन वर्तमान समय में उन पर भरोसा जताया गया है और टी-20 विश्व कप में वे एक अहम खिलाड़ी हैं। उनपर फिनिशर की भूमिका है। ऐसे में उनके बल्ले पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगा।