Stock Market Updates: कारोबारी हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
Stock Market Updates: कारोबारी हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 282.85 अंक यानी 0.44 फीसदी गिरकर 65001.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.30 अंक यानी 0.42 फिसदी की गिरवाट के साथ 19270.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। JSWSTEEL, HDFC, HDFCBANK, EICHERMOT, GRASIM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं POWERGRID, MARUTI, SUNPHARMA, TECHM, UPL के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 1,59,418 यूनिट हो गई है. एमएसआई ने जून, 2022 में 1,55,857 इकाई थोक बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 1,33,027 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 इकाई से मामूली गिरावट के साथ 14,054 इकाई रह गई।
Paytm
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने ग्राहकों को लोन प्रोडक्ट और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए रिटेल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के उत्पाद पेटीएम पर उपलब्ध होंगे, जिससे डिजिटल मंच के कारोबार में लोन सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा।
Tata Motors
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर एक फीसदी ग्रोथ के साथ 80,383 इकाई हो गई. कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी. घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच फीसदी बढ़ोतरी के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 इकाई रही, जो जून, 2022 में 45,197 इकाई थी।
Bank of Baroda
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी क्रेडिट कार्ड कारोबार शाखा – बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. इस समय कंपनी में 100 फीसदी स्वामित्व बीओबी के पास है. एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि बीओबी ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है।
SBI
भारतीय स्टेट बैंक ने कामेश्वर राव कोडवंती को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की. कोडवंती ने चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा का स्थान लिया है, जिन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. देश के सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि कामेश्वर राव कोडवंती अगस्त 1991 से एसबीआई के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में अनुभव है।