क्या भाजपा के साथ करेंगे गठबंधन? ओवैसी बोले- समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते
क्या भाजपा के साथ करेंगे गठबंधन? ओवैसी बोले- समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। असदुद्दीन ओवैसी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि उत्तराखंड में 22 सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतरेंगे। इन सबके बीच विपक्ष लगातार ओवैसी की पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा रहा है। बिहार विधानसभा में भी महागठबंधन की ओर से यह कहा गया कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है। उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले 50-55 ज़िलों में हमारा संगठन मजबूत है। यकीन है कि हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे। भाजपा के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते। दूसरी पार्टियों को सोचना है कि वे क्या करेंगे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले 50-55 ज़िलों में हमारा संगठन मजबूत है। यकीन है कि हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे। भाजपा के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते। दूसरी पार्टियों को सोचना है कि वे क्या करेंगे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/RxLWYaYP7l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2021
ध्रुवीकरण की राजनीति को बल देने के लिए और वह भाजपा की मदद करने के लिए अपने उम्मीदवारों उतारते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष को सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। भाजपा के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले 50-55 ज़िलों में हमारा संगठन मजबूत है। यकीन है कि हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे। भाजपा के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते। दूसरी पार्टियों को सोचना है कि वे क्या करेंगे?