राष्ट्रीय

बड़ी खुशखबरी! सरकार ने Small Savings Schemes की ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी, PPF में बदलाव नहीं

बड़ी खुशखबरी! सरकार ने Small Savings Schemes की ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी, PPF में बदलाव नहीं

केंद्र ने शुक्रवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 10-30 आधार अंक बढ़ा दी और अब यह 4 प्रतिशत से 8.2 प्रतिशत तक है। ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा आज वित्त मंत्रालय ने की। सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है। सबसे ज्यादा 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी पांच साल की आवर्ती जमा में हुई। दूसरी तिमाही के दौरान आवर्ती जमा धारकों को मौजूदा 6.2 फीसदी के मुकाबले 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। निवेशकों के बीच लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ब्याज दरें बढ़ी
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, डाकघरों में एक साल की सावधि जमा में निवेश करने वालों को 0.1 प्रतिशत अधिक यानी 6.9 प्रतिशत और दो साल की अवधि के लिए 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। तीन साल और पांच साल के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरें 7 फीसदी और 7.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई हैं। लोकप्रिय पीपीएफ और बचत जमा पर ब्याज दरें क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र पर ब्याज क्रमश: 8.2 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत रहेगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर भी एक जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक के लिये ब्याज को 7.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

पहले भी बढ़ा था
इसके पहले, जनवरी-मार्च तिमाही के साथ-साथ अप्रैल-जून तिमाही में भी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाये गये थे। लघु बचत योजना पर ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं। मासिक आय योजना पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस पर पहले की तरह 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से नीतिगत रेपो दर को 2.5 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दियाहै। इससे जमाओं पर भी ब्याज दरें बढ़ी हैं। हालांकि केंद्रीय बैंक ने पिछली दो मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कोई इजाफा नहीं किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!