Noor Jahan के लिए सपने जैसा था घर में बिजली का होना, IPS Anukriti Sharma की कोशिश ने बनाया हकीकत
Noor Jahan के लिए सपने जैसा था घर में बिजली का होना, IPS Anukriti Sharma की कोशिश ने बनाया हकीकत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी और बुलंदशहर की अतिरिक्त एसपी अनुकृति शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में, अनुकृति एक 70 वर्षीय महिला के घर को जगमगाती नजर आ रही हैं। बता दें, नूरजहां बिना बिजली के अपने घर में रह रही थी। उनके लिए घर में बिजली का कनेक्शन होना एक सपने जैसा था, जिसे आईपीएस अनुकृति ने हकीकत बना दिया।
अनुकृति ने पुलिसकर्मियों की मदद से नूरजहां के घर में बिजली पहुंचाई। घर में बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा ख़ुशी से रोशन हो गया। सिर्फ बिजली ही नहीं अनुकृति ने नूरजहां को एक पंखा भी गिफ्ट किया। इसके अलावा उन्होंने महिला को सॉकेट में प्लग लगाना और उसका उपयोग करना भी सिखाया। भावुक कर देने वाले पलों से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग आईपीएस अधिकारी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।