बाल कल्याण समिति‚ मुज़फ्फरनगर के सदस्यगण द्वारा बाल गृह ( बालिका ) सहारनपुर का बाल गृह मे हुई घटना का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया गया
बाल कल्याण समिति‚ मुज़फ्फरनगर के सदस्यगण द्वारा बाल गृह ( बालिका ) सहारनपुर का बाल गृह मे हुई घटना का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया गया

बाल कल्याण समिति मुज़फ्फरनगर के सदस्यगण संदीप कुमार‚ रीना देवी एंव पिंकी रानी द्वारा बाल गृह ( बालिका ) पुष्पाजलि विहार जनता रोड सहारनपुर का बाल गृह मे हुई घटना का सज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बाल गृह मे 42 बालिका आवासित थी‚ जिनमे 03 बालिकाएं बाल कल्याण समिति मुज़फ्फरनगर के आदेशानुसार आवासित है। यह भी बताया गया कि बाल गृह की व्यवस्था हेतु रोबिन सैनी डिस्टिक्ट कॉडिनेटर‚ नाजिया केयरटेकर‚ कनिका पैरामेडिकल स्टॉफ नर्स आदि को सम्बद्ध किया गया है। बबिता मान‚ महिला कॉस्टेंबल थाना जनकपुरी को सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है। अवगत कराया गया कि बाल गृह के प्रकरण की जांच हेतु 16 बालिकाओ के चिकित्सक परीक्षण कराया गया है। बाल गृह मे घटित प्रकरण की जांच क्षेत्र के अधिकारी बेहट रूचि गुप्ता द्वारा की जा रही है।
बाल कल्याण की सभी बालिकाओ से वार्ता की गयी और उनसे कहा गया कि बाल गृह मे आने वाली समस्याओ के बारे मे अधिकारियो ⁄ कर्मचारियो द्वारा की जाने वाली काउन्सिलिंग ⁄ निरीक्षण के समय बिना किसी डर के अवगत कराये‚ जिससे ससमय उन पर कार्यवाही की जा सके। सभी सदस्यगणो के आदेशित किया गया कि रसोई मे सुधार किया जाये।बाल गृह का इन्वर्टर ठीक प्रकार से कार्य नही कर रहा‚ जिसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।