Kashmir में पहले पुरुष मेकअप आर्टिस्ट यूनिस अहमद शेख ने रचा नया इतिहास
Kashmir में पहले पुरुष मेकअप आर्टिस्ट यूनिस अहमद शेख ने रचा नया इतिहास

कई बार देखने में आता है कि मन होने के बावजूद लोग ऐसा कोई रोजगार अपनाना नहीं चाहते जिसके चलते उन्हें सामाजिक रूप से ताने सुनने को मिलें। लेकिन कश्मीर के एक युवा यूनिस अहमद शेख का उदाहरण देखेंगे तो आपको सीख मिलेगी कि मन को कभी नहीं मारना चाहिए और मन मुताबिक कॅरियर को ही चुनना चाहिए। आसपास वाले या जानकार पहले आलोचना कर सकते हैं लेकिन जब आप सफल हो जाएंगे तो वह सभी लोग भी आप पर गर्व करेंगे।
हम आपको बता दें कि यूनिस अहमद शेख कश्मीर के पहले पुरुष मेकअप आर्टिस्ट हैं। अक्सर मेकअप आर्टिस्ट लड़कियां ही होती हैं इसलिए यूनिस को यह कॅरियर चुनने के दौरान लोगों के ताने सुनने पड़े थे मगर उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और अपने काम को लगन के साथ करने लगे और आज वह बेहद सफल हैं। प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे घरवालों ने मेरा साथ दिया वरना मेरे लिये आगे बढ़ना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि आज मेरे पास पुरुषों के अलावा महिलाओं की ओर से भी बड़ी संख्या में मेकअप कराने के लिए बुकिंग आती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक स्थानीय संस्थान से छह महीने का ऑनलाइन ब्यूटीशियन का कोर्स किया है और अब मेरा अपना सैलून भी है जोकि कश्मीर में काफी हिट साबित हो रहा है।