अयोध्या में आसमान छू रही होटल की बुकिंग, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रूम का किराया जानकर ठनक जाएगा माथा
अयोध्या में आसमान छू रही होटल की बुकिंग, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रूम का किराया जानकर ठनक जाएगा माथा

अयोध्या में आसमान छू रही होटल की बुकिंग, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रूम का किराया जानकर ठनक जाएगा माथा
: यूपी के अयोध्या में होटल की बुकिंग आसमान छू रही है. आलम यह है कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होटलों ने बुकिंग के दाम 5 गुना तक बढ़ा दिए हैं. कई लग्जरी होटलों में एक दिन का किराया एक लाख रुपये तक हो गया है.
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. उससे पहले यहां होटल की बुकिंग में करीब 80 फीसदी इजाफा हो गया है. होटल में एक दिन के लिए कमरे की बुकिंग 5 गुना ज्यादा कीमत में हो रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या देखते हुए कई लग्जरी होटलों में एक दिन की बुकिंग एक लाख रुपये तक हो चुकी है. कमाल की बात यह है कि रामभक्तों पर इस कीमत का कोई असर नहीं हो रहा. वे किसी भी कीमत पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान श्रीराम के मंदिर में उपस्थित होना चाहते हैं. वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के किसी भी कीमत पर साक्षी बनना चाहते हैं.
बताया जाता है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां देश-विदेश से करीब 4 से 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसे देखते हुए होटलों ने कीमतें बढ़ा दी है. कई होटलों ने उस दिन के लिए अपने खास कमरे रिजर्व कर दिए हैं. होटल अयोध्या पैलेस में एक दिन के रूम का किराया करीब 18500 था, जबकि, पिछले साल इसका किराया 3700 था. द रामायण होटल में एक दिन के रूम का किराया 40 हजार रुपये है, साल 2023 में इसका किराया 14900 रुपये था. सिगनेट कलेक्शन होटल में एक दिन का किराया करीब 70500 है. जनवरी में इसका किराया 16800 रुपये है.