राजीब बनर्जी को निकालने के लिए भाजपा ने बनाई अनुशासन समिति! दावे को भगवा पार्टी ने किया खारिज
राजीब बनर्जी को निकालने के लिए भाजपा ने बनाई अनुशासन समिति! दावे को भगवा पार्टी ने किया खारिज

कुछ दिन पहले एक समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि भाजपा पश्चिम बंगाल में बागी नेता राजीब बनर्जी को पार्टी से निकालने के लिए एक अनुशासन समिति का गठन किया है। हालांकि, पार्टी की ओर से इसे खारिज किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि समाचार एजेंसी द्वारा 8 अगस्त को किया गया यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। इस तरह की किसी भी समिति में इस मामले में बैठक या चर्चाएं नहीं की है।
This story put out by news agency IANS on 8 Aug claiming that a disciplinary committee was constituted by BJP Bengal to consider expulsion of a party leader is fake and misleading. No such committee has met or discussed the matter. pic.twitter.com/lFsvlbMTWF
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) August 9, 2021
हाल में यह दावा किया जा रहा था कि राजीब बनर्जी को पार्टी से निकालने के अलावा भाजपा के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हाल में ही राजीब बैनर्जी ने बागी नेताओं के साथ टीएमसी के अभिषेक बनर्जी से कोलकाता कार्यालय में मुलाकात की थी। विधानसभा चुनाव से पहले राजीब बैनर्जी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से वह मैदान में उतरे लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद से लगातार वह भाजपा दूरी बनाने लगे। कई मौके पर उन्होंने पार्टी के खिलाफ वक्तव्य भी दिए।
इन सबके बीच से न्यूज़ एजेंसी ने एक नेता के हवाले से यह भी दावा किया था कि राजीब बनर्जी को पार्टी की ओर से दो कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि राजीब बैनर्जी पार्टी में रहने को तैयार नहीं है। न्यूज़ एजेंसी के दावे के मुताबिक पार्टी के सदस्य ने कहा था कि वह भाजपा के फिलहाल सदस्य तो है लेकिन विपक्षी नेताओं के साथ वह लगातार बैठक कर रहे हैं। यह पार्टी विरोधी गतिविधि है। इसलिए उनके खिलाफ बड़ा निर्णय एक-दो सप्ताह के भीतर ले लिया जाएगा।