राष्ट्रीय

चौराहे पर चल रहा था निर्माण का काम, तभी नीचे से आई खट-खट की आवाज, अंदर मिली ऐसी चीज, देखकर फटी रह गई आंखें

चौराहे पर चल रहा था निर्माण का काम, तभी नीचे से आई खट-खट की आवाज, अंदर मिली ऐसी चीज, देखकर फटी रह गई आंखें

धरती रहस्‍यों से भरी हुई है. वैज्ञान‍िक जैसे-जैसे उसके करीब पहुंचते हैं, तो हैरान करने वाली जानकार‍ियां सामने आती हैं. इटली में खुदाई के दौरान वैज्ञान‍िकों को कुछ ऐसा ही मिला क‍ि देखकर आंखें फटी की फटी रह गईं. साइंटिस्‍ट को उम्मीद है क‍ि इसका डीएनए विश्लेषण होगा तो काफी कुछ चौंकाने वाला निकलेगा. जो मानव सभ्‍यता के विकास के बारे में हमें नई राह देगा. साइंटिस्‍ट इसे लेकर उत्‍सुक हैं.

मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के प्रेसारो उरबिनो प्रांत के तटीय शहर फानो में एक चौराहे पर नवीनीकरण का काम चल रहा था. वहां सड़क बनाई जानी थी, तभी खुदाई के दौरान श्रम‍िकों को धरती के नीचे से खट-खट की आवाज सुनाई दी. पहले तो उन्‍हें लगा क‍ि शायद कोई पत्‍थर टकरा गया हो. लेकिन अंदर ऐसी चीज मिली क‍ि देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

धरती के अंदर 2 कंकाल मिले
धरती के अंदर 2 कंकाल मिले. पुरातत्वविद् इलारिया वेनानज़ोनी के अनुसार, दोनों कंकाल मध्ययुगीन नजर आते हैं. इसमें से एक वयस्‍क का है और दूसरा बच्‍चे का है. शुरुआती जांच से पता चला क‍ि एक कंकाल मादा का है और ऐसा लग रहा है क‍ि कोई मां अपने बच्‍चे को गोद में ल‍िए जैसे कब्र में समा गई हो. वेनानज़ोनी ने कहा, यह संभव है कि परिवार का कोई सदस्य बच्चे को गोद में लिए हुए है. ऐसा लगता है कि बच्चा अनंत नींद में सो गया है, और मां उसकी के साथ है, ज‍िसकी नजर अपने बच्‍चे पर है.

बच्‍चे को गोद में लेकर सो रही
वैज्ञान‍िकों के मुताबिक, दोनों कंकालों के डीएनए विश्लेषण से यह पता चलेगा क‍ि क्‍या सच में यह मह‍िला उस बच्‍चे की मां है या नहीं. लेक‍िन जिस तरह वह बच्‍चे को गोद में लेकर सो रही है, ऐसा लग रहा क‍ि सच में वह मां ही होगी. हो सकता है कि यहां कोई घर पहले रहा हो, और घर के अंदर ही इन्‍हें दफन किया गया हो. अब तक की छानबीन से हमें पता चला क‍ि मध्यकाल के दौरान वहां कॉन्वेंट से जुड़ा एक चर्च बनाया गया था. पिछले महीने, यूक्रेन के एक कब्रिस्तान में अंधकार युग के कंकालों की खोज की गई थी, जिनके पैरों में लकड़ी की बाल्टियाँ थीं और उनके गले में छल्ले थे. कीव के पास 1,000 साल पुराने कब्रिस्तान में 100 से अधिक कंकाल भी मिले हैं.

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!