राष्ट्रीय

ओडिशा हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में टला हादसा, एक ही पटरी पर आमने सामने आ गई दो ट्रेनें

ओडिशा हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में टला हादसा, एक ही पटरी पर आमने सामने आ गई दो ट्रेनें

ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद एक बार फिर से एक रेल हादसा हो सकता था। इस बार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर दो रेल गाड़ियां आ गई। इनमें से एक मालगाड़ी और मेमू ट्रेन थी।

ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही रेल हादसा होते हुए बच गया है। छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा होते हए बच गया है। एसईसीआर जोन के बिलासपुर के गतौर सेक्शन में ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू ट्रेन आमने सामने आ गई थी। इन दोनों ट्रेनों के बीच काफी कम दूरी रह गई थी, मगर समय पर ट्रेनों को रोक कर हादसा होने से बच गया।

वहीं जैसे ही यात्रियों को इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। बता दें कि रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मालगाड़ी पहले से ही खड़ी हुई थी। इस दौरान कोरबा के लिए एक ट्रेन भी वहां आकर खड़ी हो गई। हालांकि दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर होने से बच गई। ऐसा होता तो बड़ा हादसा फिर हो जाता। गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी एलपीजी से भरी मालगाड़ी गैस फैक्ट्री में डिरेल हुई थी। हालांकि यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रेलवे ने जारी किया स्पष्टीकरण

इस हादसे के बाद रेलवे ने भी स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई। मग समय रहते ही इन दोनों गाड़ियों को टकराने से रोक लिया गया। इस हादसे के बाद रेलवे ने कहा कि सोशल मीडिया पर जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का वीडियो वायरल है। इसमें दो गाड़ी आमने सामने खड़ी दिखती है। इस स्टेशन पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। जहां भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों को सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर होता है। इन गाड़ियों का परिचालन इस नियम से होता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!