Priyanka Chopra ने पिता की याद में रखी पूजा, बेटी Malti Marie भी हुई शामिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Priyanka Chopra ने पिता की याद में रखी पूजा, बेटी Malti Marie भी हुई शामिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

ग्लोबल स्टार बन चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने दिवंगत पिता डॉ अशोक चोपड़ा के बेहद करीब थी, जिन्हें गुजरे 10 साल पूरे हो चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी अभिनेत्री ने अपने पिता की याद में एक पूजा का आयोजन किया। बता दें, प्रियंका ने माँ बनने के बाद पहली बार अपने पिता की पुण्यतिथि पर पूजा रखी थी, जिसमें उनकी बेटी मालती मैरी भी शामिल हुई। मालती मैरी ने पूजा में पहली बार भारतीय पारंपरिक कपड़ें पहने, जिसकी तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में, मालती मैरी ने लैवेंडर रंग का लहंगा पहना हुआ है। इतना ही नहीं मालती ने अपनी ड्रेस के साथ दुपट्टा भी पहना हुआ है। पहली तस्वीर में, मालती अपने बेली बटन को देख रही है। दूसरी और तीसरी तस्वीर में, मालती अपने नाना के लिए पूजा करती नजर आ रही है। प्रियंका ने मालती की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही ये वायरल हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स इनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।