Bollywood

Bollywood Wrap Up | पलक तिवारी के लहंगे पर अटक गयी सब की आंखें, फैंस को आईं श्वेता तिवारी की याद

Bollywood Wrap Up | पलक तिवारी के लहंगे पर अटक गयी सब की आंखें, फैंस को आईं श्वेता तिवारी की याद

Bollywood Wrap Up | पलक तिवारी के लहंगे पर अटक गयी सब की आंखें, फैंस को आईं श्वेता तिवारी की याद
शेन निगम और श्रीनाथ भासी कई बार गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं और इस बार वे फिर एक और विवाद में फंस गए हैं। फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरला (एफईएफकेए) और केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अब निर्माताओं के आरोपों की एक सीरीज के बाद दोनों अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता के अलग होने की अफवाहें पिछले कुछ समय से आ रही हैं। हालाँकि, दोनों इस मामले पर चुप्पी साधे रहे और जब भी पूछा जाता तो इसे टाल देते थे। हालांकि, बरखा ने आखिरकार इसके बारे में खुलकर बात करने का फैसला किया है और अब उन्होंने अपने तलाक की पुष्टि की है। आइये आपको बताते हैं मनोरंजन जगत की खबरें-

……………………………………………………………………………………………………..

MC Stan और अब्दू रोजिक के बीच खत्म हुई लड़ाई

रैपर के कॉन्सर्ट में मस्ती करते दिखे छोटे भाईजान

बीते दिनों दोनों की लड़ाई ने फैंस का ध्यान खींचा था

अब्दू ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वीडियो शेयर किए हैं

……………………………………………………………………………………………………

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है

Adipurush के प्रमोशन में नहीं शामिल होंगे सैफ अली खान

सैफ अली खान के शामिल न होने की वजह फैमिली हॉलिडे ट्रिप है

सैफ अपने परिवार के साथ एनुअल हॉलीडे के लिए विदेश जाएंगे

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान ‘रावण’ का किरदार निभाएंगे

…………………………………………………………………………………………………….

Palak Tiwari को लहंगे में देख फैंस को आईं श्वेता तिवारी की याद

Palak Tiwari की तारीफ करते हुए कहा- मां की तरह हसीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है

पलक तिवारी, सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में नजर आ रही हैं

……………………………………………………………………………………………………..

ऐश्वर्या ने नंदिनी किरदार को दोबारा पर्दे पर निभाने पर रिएक्शन दिया

ऐश्वर्या राय को एक बार फिर याद आई ‘नंदिनी’

सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ हुई थी हिट

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में Aishwarya Rai ‘नंदिनी’ का किरदार निभा रही है

………………………………………………………………………………………………….

Sania Mirza के बेटे संग चिल करते नजर आए Salman Khan,

दुबई में भाईजान ने Sania Mirza के घर बिताया क्वालिटी टाइम

भाईजान का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है

सलमान सानिया मिर्जा के बेटे इजहान मलिक के साथ दिखाई दे रहे हैं

सलमान इजहान और सानिया की बहन के साथ जमकर पोज दे रहे हैं

…………………………………………………………………………………………………….

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

शाहरुख खान की फिल्म का नया प्रोमो मई में रिलीज किया जाएगा

फिल्म ‘जवान’ का डायरेक्शन एटली कुमार कर रहे हैं

………………………………………..

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!