राष्ट्रीय
Madhya Pradesh में ट्रक एक वाहन पर पलटने से सात लोगों की मौत, दो घायल
Madhya Pradesh में ट्रक एक वाहन पर पलटने से सात लोगों की मौत, दो घायल

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) पर पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच हुई।
उन्होंने बताया कि ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।