*मुजफ्फरनगर – SSP संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना मीरापुर के जांबाज इंस्पेक्टर बबलू वर्मा और उनकी पुलिस टीम ने एक लाख रू के इनामी कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर मिट्टी में मिलाया*
*मुजफ्फरनगर - SSP संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना मीरापुर के जांबाज इंस्पेक्टर बबलू वर्मा और उनकी पुलिस टीम ने एक लाख रू के इनामी कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर मिट्टी में मिलाया*

जनपद को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद पुलिस सक्रियता के साथ अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत मीरापुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था जिसमें जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में लूट करने की फिराक में है
जब मीरापुर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था
कुछ समय बाद उसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, और बदमाशों की तरफ से लगातार फायरिंग की गई जिसमें एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया जबकि मीरापुर थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में एक गोली लगी,
लेकिन जांबाज इंस्पेक्टर मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने अपनी दमदार काबिलियत का परिचय देते हुए बदमाशों पर कार्यवाही जारी रखी, मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा अपनी दमदार कार्य प्रणाली के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं जो कि पहले भी बड़े से बड़े मामलों का खुलासा कर चुके हैं, और अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कस चुके हैं,
वहीं पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए एक अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अभियुक्त पर 35 से अधिक मुकदमे दर्ज है जोकि लूट चोरी हत्या जैसे अन्य मामलों में वांछित चल रहा था साथ ही उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। वही अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस समेत दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है पुलिस द्वारा मृतक बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही अपनी विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।, मौके पर पहुंच कर कप्तान संजय कुमार वर्मा ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया