अंतर्राष्ट्रीय

Jordan Royal Wedding | जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में शामिल होने पहुंचे राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट

Jordan Royal Wedding | जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में शामिल होने पहुंचे राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट

अम्मान। जॉर्डन में क्राउन प्रिंस हुसैन और उनकी सऊदी अरब की दुल्हन रजवा अलसीफ की बहुप्रतीक्षित शादी गुरुवार को शुरू हो गई है। शादी को लेकर यह घोषणा की गई थी कि यह शादी काफी धूमधाम से होगी लेकिन शादी के मेहमानों को शादी में बहुत पड़ा सरप्राइज तब मिला जब ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी, केट शाही शादी में शामिल हो गये।

जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अपनी पत्नी केट के साथ विवाह समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे। जॉर्डन शाही परिवार में बृहस्पतिवार को हो रहे विवाह समारोह में ब्रिटिश शाही परिवार के शामिल होने की सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया था। जॉर्डन की सरकारी मीडिया ने विलियम और केट के जॉर्डन पहुंचने से चंद घंटे पहले इस बाबत जानकारी साझा की।

हुसैन (28) सऊदी अरब के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली रजवा अल सेफ (29) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को आयोजित होने वाले विवाह समारोह में दुनियाभर से कई हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।

शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमान बृहस्पतिवार सुबह अम्मान स्थित एक आलीशान होटल पहुंचे। दुल्हन की एक रिश्तेदार नोरा अल सुदैरी ने कहा, ‘‘हम इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित और खुश हैं। यह हमारे परिवारों के लिए बेहद खुशी का मौका है। यह जॉर्डन और सऊदी अरब के बीच रिश्तों के लिए भी अहम पल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!