अंतर्राष्ट्रीय

Nepal में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, पायलट समेत चार लोग घायल

Nepal में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, पायलट समेत चार लोग घायल

पूर्वी नेपाल में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पायलट समेत चार लोग घायल हो गये। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर, नेपाल की एक निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी का था। बयान के मुताबिक, यह दुर्घटना संखुवासभा जिले में भोतेखोला नदी के पास हुई, जहां निर्माण सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान एक पेड़ से टकरा गया। जिला प्रशासन ने बयान में कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार ‘सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर’ के कर्मचारी भाविन गुरुंग की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे।

बयान में कहा गया, ‘‘हेलीकॉप्टर शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में ‘सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर’ के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि पायलट समेत चार लोग घायल हुए।’’ ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार की खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर पर सवार घायल लोगों की पहचान पायलट सुरेंद्र पौडेल, चालक दल के सदस्य शेरिंग भोटे और मनोज थापा तथा नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कर्मचारी विक्रम शंकर के तौर पर हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर है और दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा कि बचाव अभियान में सेना के हेलीकॉप्टर के साथ जवानों को तैनात किया गया है। हेलीकॉप्टर अरुण पनबिजली परियोजना से संबंधित निर्माण सामग्री लेकर काठमांडू से संखुवासभा गया था, जहां परियोजना स्थल स्थित है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!