राष्ट्रीय
पुलिस ने स्पा सेंटरों पर की जबरदस्त छापेमारी, कई महिला व पुरूष गिरफ़्तार
पुलिस ने स्पा सेंटरों पर की जबरदस्त छापेमारी, कई महिला व पुरूष गिरफ़्तार

सहारनपुर: पुलिस ने शहर के स्पा सेंटरों पर की ज़बरदस्त छापेमारी, बहुत से लोगो को लिया हिरासत में। पुलिस शहर के कोर्ट रोड, जीएनजी मॉल और घंटाघर पर कर रही हैं छापेमारी, पुलिस ने अनेक युवकों और युवतियों को लिया हिरासत में। आपत्तिजनक वस्तुएं पाए जानें पर पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज के डीवीआर भी लिए कब्जे में।