राष्ट्रीय

New Parliament House का उद्घाटन मोदी के खुद के पैसों से निर्मित मकान का गृह प्रवेश नहीं है: महुआ मोइत्रा

New Parliament House का उद्घाटन मोदी के खुद के पैसों से निर्मित मकान का गृह प्रवेश नहीं है: महुआ मोइत्रा

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने नये संसद भवन का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके खुद के पैसों से निर्मित मकान का ‘गृह प्रवेश’ नहीं है। प्रधानमंत्री 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। मोइत्रा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पदानुक्रम में भारत के राष्ट्रपति पहले स्थान पर,उपराष्ट्रपति दूसरे स्थान पर और प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार संवैधानिक शिष्टता के प्रति बेपरवाह है। यह मोदीजी के खुद के पैसों से निर्मित मकान का गृह प्रवेश नहीं है। तृणमूल कांग्रेस 28 मई के (उद्घाटन) कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी। भाजपा को शुभकामनाएं।’’ नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधानमंत्री के करने पर आपत्ति जताते हुए टीएमसी ने सभी विपक्षी दलों के साथ इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!