राष्ट्रीय

SSP संजीव सुमन के निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी संतोष त्यागी का अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा, लगातार अपराधियों पर कार्यवाही

SSP संजीव सुमन के निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी संतोष त्यागी का अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा, लगातार अपराधियों पर कार्यवाही

थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के कुल 09 अभियोगों का सफल अनावरण। 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गई 44 बैट्री, अवैध शस्त्र, 01 सेन्ट्रो कार व चोरी करने के उपकरण बरामद

अवतग कराना है कि जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.05.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों पर पंजीकृत चोरी के कुल 09 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले अभियुक्तों को आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 44 बैट्रियां, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 कार सेन्ट्रो व चोरी करने के उपकरणों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 06.05.2023 को वादी द्वारा थाना नईमण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 05/06.05.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 17 बैट्री चोरी कर ली गई हैं तथा दिनांक 19.05.2023 को वादी द्वारा थाना नईमण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 15/16.05.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 24 बैट्री चोरी कर ली गई हैं। तहरीर के आधार पर थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 22.05.2023 को उपरोक्त अभियोगों का अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा दिनांक 05/06.05.2023 की रात्रि में ग्राम रथेडी थाना नईमण्डी स्थित मोबाईल टावर से 17 बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक 15/16.05.2023 को ग्राम रथेडी में पुनः उसी टावर से 24 बैट्रियों को चोरी किया गया था। इसके अलावा हमारे द्वारा दिनांक 26/27.04.2023 की रात्रि में थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक 18/19.05.2023 को पुनः थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा 19/20.03.2023 को ग्राम नोना थाना मन्सूरपुर स्थित टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक 21.03.2023 को पुनः ग्राम नोना थाना मन्सूरपुर स्थित टावर से बैट्री चोरी की गई थी। इसके बाद दिनांक 09.05.2023 ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर से तथा दिनांक 04/05.05.2023 की रात्रि में थाना चरथावल क्षेत्र में स्थित ग्राम मुथरा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी। इसी तरह हमारे द्वारा जनपद सहारनपुर, शामली में भी टावरों से बैट्रियां चोरी की गई हैं। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*अपराध करने का तरीका-*अभियुक्तगण रात्रि में मोबाईल टावरों पर लगे सेल्टरों को तोडकर उसमें लगे बैट्री बैंकों से बैट्रियों को चोरी कर लिया करते थे तथा चोरी के पश्चात बैट्रियों को हाईवे 58 पर आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास बने निर्माणाधीन मकान में रख देते थे। मौका पाकर बैट्रियों को सेन्ट्रों गाडी में रखकर दिल्ली ले जाकर कबाडी में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पता-*
*1.* आमिर पुत्र पीरू निवासी ग्राम कमरूददीन नगर की मढैय्या थाना सरधना, मेरठ।
*2.* राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर थाना कृष्णानगर, दिल्ली।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 44 बैट्री चोरी की गई।
*2.* 02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*3.* 01 सेन्ट्रो कार डीएल 05 एस 2334। (घटना में प्रयुक्त)
*4.* *चोरी करने के उपकरण-* 01 पोना 04 मुंह वाला नट बोल्ट खोलने वाला, 01 पेचकस बडा, 01 पेचकस छोटा, 01 कटर लोहे का व 01 प्लास।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण आमिर व राशिद का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 75/23 धारा 379 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 79/23 धारा 379 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 122/23 धारा 379 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 162/23 धारा 379 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 265/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 202/23 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 231/23 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 237/23 धारा 380,457 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 264/23 धारा 380,457 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 265/23 धारा 307 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।*(पुलिस मुठभेड में वांछित)*
*11.* मु0अ0सं0 272/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार त्यागी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री गुरवचन सिंह थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार तोमर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 318 सुशली कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 66 सोविन्द्र थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 04 राहुल सिरोही सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 102 दीपक कुमार सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1981 कुलदीप थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 538 विक्रम सिंह थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 2280 आशीष कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 613 हिमांशु थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 173 अमित कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*13.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!