राष्ट्रीय

Shehnaaz Gill से अनफिल्टर बातचीत करते नजर आए Nawazuddin Siddiqui, प्यार के मामले में खुद को अभिनेता ने बताया Pure

Shehnaaz Gill से अनफिल्टर बातचीत करते नजर आए Nawazuddin Siddiqui, प्यार के मामले में खुद को अभिनेता ने बताया Pure

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें उनकी लाजवाब अदाकारी और दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के लिए चर्चा में हैं। नवाज़ुद्दीन की ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता इसका जमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में नवाज़ुद्दीन अभिनेत्री शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइब्स’ पर पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने शहनाज गिल के साथ कुछ अनफ़िल्टर्ड बातें की हैं।

शहनाज गिल ने रविवार को अपने शो ‘देसी वाइब्स’ के नए एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिरकत की थी। इस प्रोमो में अभिनेता प्यार पर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी और चीज में फ्रॉड हो सकता हूं, मैं झूठ भी बोलता हूं, लेकिन मैं प्यार मैं बहुत प्योर हूं। प्यार तो वही होता है ना जो आंखों से आंखों में होता है।’ अभिनेता ने आगे कहा, ‘आजकल बॉडीबिल्डर यहाँ से पहले पूरा फुलाते हैं तक फूल देते है लड़की को।’ बता दें, पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन की निजी जिंदगी में विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी आलिया ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं आलिया ने अभिनेता पर मुक़दमे भी दर्ज कराए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!