राष्ट्रीय

Kamalnath पर विश्वास सारंग का आरोप, कहा- उनके दामन पर सिख विरोधी दंगों के दाग हैं

Kamalnath पर विश्वास सारंग का आरोप, कहा- उनके दामन पर सिख विरोधी दंगों के दाग हैं

भोपाल। भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके (कमलनाथ) दामन पर वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के दाग हैं और उन्हें इन दंगों में अपनी संलिप्तता पर सफाई देना चाहिए। ये दंगे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे। सारंग ने यहां आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कमलनाथ के दामन पर बड़ा दाग है।

क्या इस तरह का दाग लेकर वे चुनाव ((इस साल के अंत में होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे? उन्हें जनता के बीच आकर बताना चाहिए कि क्या वे दंगों में संलिप्त थे?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हर समय विभाजन की राजनीति की है। सारंग ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व से मेरी मांग है कि सिख नरसंहार के आरोपी कमलनाथ को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए, नहीं तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस सिखों के हत्यारे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है।’’

उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में मौन क्यों है। दिसंबर, 2018 से मार्च,2020 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नाथ फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!