राष्ट्रीय

Kejriwal से मिलने पहुंचे Nitish Kumar, Tejaswi भी रहे साथ, 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज

Kejriwal से मिलने पहुंचे Nitish Kumar, Tejaswi भी रहे साथ, 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार 21 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई है। इस दौरान तेजस्वी यादव, संजय झा, मनोज झा, ललन सिंह भी नीतीश कुमार के साथ थे। इससे पहले बीते सप्ताह ही अरविंद केजरीवाल ने आदित्य ठाकरे से भी मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बाद चर्चा हो रही है कि नीतिश कुमार विपक्षी एकजुटता को बनाने के लिए सभी पार्टियों को साथ लाने में जुटे हुए है। नीतिश लगातार नेताओं से मिलकर एकजुट करने की कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने पहुंचे है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा किए जाने की संभावना है जिसे अरविंद केजरीवाल उठाएंगे। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल साफ कर चुके है कि केंद्र सरकार द्वारा एनसीसीएसए अध्यादेश के खिलाफ वो विपक्षी दलों से चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश और केजरीवाल की मुलाकात हुई है। माना जा रहा कि यह मुलाकात 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर हुई। नीतीश कुमार आज की इस मुलाकात के पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री से दो बार मिल चुके हैं।

विपक्षी एकता बनाने की कोशिश

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने के लिए लगातार नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार लगभग 15 विपक्ष दलों के नेताओं से इस संबंध में संपर्क साध चुके है। यह नीतीश और केजरीवाल के बीच पिछले लगभग एक महीने में दूसरी मुलाकात होगी। बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत 12 अप्रैल को केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान, केजरीवाल ने नीतीश के प्रयासों की सराहना की थी और इसके प्रति ‘पूर्ण समर्थन’ जताया था।

नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके है। वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!