मुजफ्फरनगर

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर जेल को मिली एक और उपलब्धि,,,,मुज़फ्फरनगर जेल को भारतीय खाद्य सरंक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( FSSAI) ने “इट राईट कैंपस” से नवाजा

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर जेल को मिली एक और उपलब्धि,,,,मुज़फ्फरनगर जेल को भारतीय खाद्य सरंक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( FSSAI) ने "इट राईट कैंपस" से नवाजा

मुज़फ्फरनगर कारागार परिवार काफ़ी उत्साहित और प्रसन्नचित्त है, सभी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित कर उनके एवं जेल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

*मुज़फ्फरनगर जेल को यह प्रमाण पत्र मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है तथा सुधारात्मक दिशा में एक सराहनीय और गौरवान्वित करने वाला क्षण है।*

दिनांक *17-05-2023* मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के समक्ष जारी किया गया प्रमाण पत्र ‚ जिसमें कारागार ने लगभग पिछले दो साल में प्रतिदिन एक नई राह और बुलंदी को छुआ है, सभी मानकों पर खरी उतरते हुए पहले मुज़फ्फरनगर जेल ISO प्रमाणित हुई और उसके बाद अब एक नई उपलब्धि अपने नाम की है, खाने की गुणवत्ता में सुधार के लिए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा काफी समय से प्रयासों में लगे हुए थे, शहर के प्रसिद्ध होटल सोलिटर के शैफ मुज़फ्फरनगर जेल में आकर खाने की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए बाकायदा प्रशिक्षण देकर गए थे, फाईव स्टार रैटिंग के लिए किए जा रहे प्रयासों में बड़ी सफलता मिली है और मुज़फ्फरनगर जेल को भारतीय खाद्य सरंक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( FSSAI) ने “इट राईट कैंपस” से नवाजा है,आज जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिला मुख्यालय स्थित आफिस पर मिलने वाले इस प्रमाण पत्र को मीडिया के समक्ष जारी किया तथा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की प्रशंसा की,उल्लेखनीय है कि FSSAI के नेतृत्व में इट राईट कैंपस का उद्देश्य देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कालेजों, कार्यस्थलों, अस्पतालों, चायबागानों जैसे परिसरों में सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन को भोजन को बढ़ावा देना होता है, भारतीय खाद्य सरंक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना खाद्य तथा मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत किया गया है, यह प्राधिकरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत आता है, मुज़फ्फरनगर जेल को यह प्रमाण पत्र मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है तथा सुधारात्मक दिशा में एक सराहनीय और गौरवान्वित करने वाला क्षण भी है, अब तक केवल जेलों में मिलने वाले भोजन और उसकी गुणवत्ता पर बहुत उंगली उठाई जाती थी लेकिन मुज़फ्फरनगर जेल में आमूलचूल परिवर्तन की दिशा में यह एक बहुत बड़ी बात है, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के अथक प्रयासों में एक और बेहतर काम परवान चढ़ गया, इस बड़ी उपलब्धि पर मुज़फ्फरनगर कारागार परिवार काफ़ी उत्साहित और प्रसन्नचित्त है, सभी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित कर उनके एवं जेल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है!इस एक और उपलब्धि पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि मुज़फ्फरनगर जेल को यह प्रमाण पत्र एक नई दिशा और बल देगा तथा भविष्य में कुछ और नया एवं बेहतर करने का प्रयास करेंगे, उच्चाधिकारियों एवं न्यायिक अधिकारियों के सहयोग और विश्वास के दम पर निरंतर कुछ न कुछ बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, बंदी सुधार ग्रह के वास्तविक उद्देश्य को पूरा करना ही हमारा ध्येय भी है!इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी चमन लाल भी उपस्थित रहे|

*ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें*⬇️⬇️

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dm.muzaffarnagar

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!