Bageshwar Baba के दरबार में जाने से तेजस्वी ने किया इनकार, गिरिराज बोले- ये वहीं जाते हैं जहां जालीदार टोपी होती है
Bageshwar Baba के दरबार में जाने से तेजस्वी ने किया इनकार, गिरिराज बोले- ये वहीं जाते हैं जहां जालीदार टोपी होती है

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार लगा हुआ है। उनके कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंच रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार भाजपा में उत्साह भी है। बिहार भाजपा के नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंच रहे हैं। इन सब के बीच एक खबर यह भी आई थी कि बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जहां जनता का कोई फायदा नहीं होता है वहां वे नहीं जाते हैं।
इसी को लेकर भाजपा तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गई है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव वहीं जाना पसंद करते हैं जहां जालीदार टोपी हो। उन्होंने कहा कि हनुमंत कथा से वोट बैंक की राजनीति पूरी नहीं हो रही है इसलिए तेजस्वी यादव बागेश्वर बाबा के दरबार में नहीं जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बुलाकर अपना धर्म निभाया है। इतना ही नहीं, गिरिराज सिंह ने तो तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि कहीं ऐसा ना हो कि बागेश्वर बाबा नीतीश और तेजस्वी की पर्ची खोलकर उनके असली चेहरे को सामने ला दें।