राष्ट्रीय

पिट रही थी पाकिस्तानी सेना, भारतीय जवानों ने लगाया ‘बजरंग बली की जय’ का नारा

पिट रही थी पाकिस्तानी सेना, भारतीय जवानों ने लगाया 'बजरंग बली की जय' का नारा

पिट रही थी पाकिस्तानी सेना, भारतीय जवानों ने लगाया ‘बजरंग बली की जय’ का नारा
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एक कोर कमांडर के आवास और जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) पर गुस्साई भीड़ के हमले की तस्वीरें पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना के सामने चुनौती को दर्शाती हैं। पाकिस्तान की जनता अपनी ही सेना पर हमला कर रही थी। ठीक उसी वक्त भारतीय जवानओं का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। भारतीय जवानों ने ब्रिटेन में खड़े होकर अचानक जय बजरंग बली के नारे लगा दिए।

पिछले 15 दिनों से भारत और ब्रिटेन के बीच अजेय वॉरियर नाम का युद्धाभ्यास चल रहा है। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के सामपन समारोह में भारतीय जवानों ने भारत माता की जय और जय बजरंग बली की के जयकारे से समां बांध दिया। इस अभ्या में यूनाइटेड किंगडम से सेंकेंड रॉयल गोरखा राइफल्स और भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने हिस्सा लिया।

युद्धाभ्यास भारतीय और ब्रिटिश सेना के बीच रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को ये और अधिक बढ़ावा देगा। ब्रिटिश और भारतीय सेनाओं के दल पिछले दो सप्ताह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस साल अभ्यास अजय वॉरियर में यूके की 16 एयर असॉल्ट ब्रिगेड कॉम्बैट टीम और रॉयल गोरखा राइफल्स की दूसरी बटालियन और बिहार रेजिमेंट की भारत की 6वीं बटालियन के सैनिक शामिल थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!