Mehul Choksi को अक्षमता के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका : कांग्रेस
Mehul Choksi को अक्षमता के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका : कांग्रेस

Mehul Choksi को अक्षमता के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका : कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को ‘‘अक्षमता’’ के कारण भारत वापस नहीं लाया जा सका। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘मेहुल भाई सुख-चैन से जीवन जीते दिखाई देते हैं।’’ उन्होंने मीडिया में आयी एक खबर भी पोस्ट की जिसमें दावा किया गया है कि चोकसी ने यह साबित करने के लिए अदालती लड़ाई का पहला चरण जीत लिया है कि एक युवती समेत ब्रिटेन का एक समूह उन्हें एक कैरिबियाई विला में अगवा करने तथा उनके देश में प्रत्यर्पण के लिए लुभाने की भारतीय खुफिया सेवा की साजिश का हिस्सा था। रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘पहले इंटरपोल ने उसे राहत दी और अब इसने। अक्षमता और मिलीभगत के अलावा उसे अब तक वापस न ला पाने का कोई और बहाना नहीं है।