Tokyo Olympics: अमेरिकी जिमनास्टिक टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स बाहर
Tokyo Olympics: अमेरिकी जिमनास्टिक टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स बाहर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका की कलात्मक जिम्नास्टिक टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की सबसे बड़ी खिलाड़ी और चार बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स टीम स्पर्धा के फाइनल मैच से पहले बाहर हो गई। कलात्मक जिम्नास्टिक की महान खिलाड़ियों में से एक सिमोन चोटिल हूईं और फाइनल मुकाबले में नहीं उतर पाईं।
बाइल्स के बाहर होने की वजह से अमेरिकी महिलाओं की टीम लगातार तीसरा स्वर्ण नहीं जीत पाईं। बाइल्स के हटने के बाद रूस की टीम ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दरअसल मंगलवार को एरिएके जिमनास्टिक्स सेंटर में फाइनल मुकाबले से पहले बाइल्स अभ्यास कर रही थीं और ट्विस्ट करने के दौरान अस्वस्थ नजर आईं। इसके बाद वह अपने कोच के साथ मैदान से बाहर चली गईं और लौटकर वापस नहीं आईं। बाद में अमेरिकी जिमनास्टिक की तरफ से उनके बाहर होने की पुष्टि की गई।
Unfortunate news from the Ariake Gymnastics Centre tonight as #SimoneBiles of @TeamUSA withdraws from the team final at #Tokyo2020 #UnitedByEmotion | #StrongerTogether
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) July 27, 2021
बात करें बाइल्स की उपलब्धियों की तो उनके रिकॉर्ड की सूची में वह पांच वर्ल्ड ऑल-अराउंड खिताब जीतने वाली वह एकमात्र महिला हैं। उनके पास 30 विश्व और ओलंपिक पदक हैं, इसमें 19 वर्ल्ड खिताब और चार ओलंपिक स्वर्ण शामिल हैं।