अंतर्राष्ट्रीयखेल

Tokyo Olympics: अमेरिकी जिमनास्टिक टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स बाहर

Tokyo Olympics: अमेरिकी जिमनास्टिक टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स बाहर

सिमोन बाइल्स

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका की कलात्मक जिम्नास्टिक टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की सबसे बड़ी खिलाड़ी और चार बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स टीम स्पर्धा के फाइनल मैच से पहले बाहर हो गई। कलात्मक जिम्नास्टिक की महान खिलाड़ियों में से एक सिमोन चोटिल हूईं और फाइनल मुकाबले में नहीं उतर पाईं।

बाइल्स के बाहर होने की वजह से अमेरिकी महिलाओं की टीम लगातार तीसरा स्वर्ण नहीं जीत पाईं। बाइल्स के हटने के बाद रूस की टीम ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दरअसल मंगलवार को एरिएके जिमनास्टिक्स सेंटर में फाइनल मुकाबले से पहले बाइल्स अभ्यास कर रही थीं और ट्विस्ट करने के दौरान अस्वस्थ नजर आईं। इसके बाद वह अपने कोच के साथ मैदान से बाहर चली गईं और लौटकर वापस नहीं आईं। बाद में अमेरिकी जिमनास्टिक की तरफ से उनके बाहर होने की पुष्टि की गई।

बात करें बाइल्स की उपलब्धियों की तो उनके रिकॉर्ड की सूची में वह पांच वर्ल्ड ऑल-अराउंड खिताब जीतने वाली वह एकमात्र महिला हैं। उनके पास 30 विश्व और ओलंपिक पदक हैं, इसमें 19 वर्ल्ड खिताब और चार ओलंपिक स्वर्ण शामिल हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!