अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

AIMIM चीफ ओवैसी ने दिया विवादित बयान, बोले- नाथूराम गोडसे भारत के पहले आतंकवादी…

AIMIM चीफ ओवैसी ने दिया विवादित बयान, बोले- नाथूराम गोडसे भारत के पहले आतंकवादी…

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज विवादित बयान दिया है। उन्होंने रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर विवादित टिप्पणी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे भारत का पहला आतंकवादी था। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बयान में नाथूराम गोडसे की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली। अपने बयान में औवैसी ने कहा कि भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती। ओवैसी ने कहा कि कोई कहता है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बना दो। ये लोग कौन हैं? ओवैसी लगातार नाथूराम गोडसे को लेकर हमलावर रहते हैं। इससे पहले उन्होंने जनवरी में नाथूराम गोडसे पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी। इससे पहले ओवैसी ने बिहार की जद(यू)-राजद सरकार और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर हाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को रोकने में विफल रहने का मंगलवार को आरोप लगाया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!