राष्ट्रीय

शिवकुमार के जगह-जगह हनुमान मंदिर बनाने वाले वादे पर स्मृति ईरानी का तंज, प्रियंका वाड्रा से पूछा है?

शिवकुमार के जगह-जगह हनुमान मंदिर बनाने वाले वादे पर स्मृति ईरानी का तंज, प्रियंका वाड्रा से पूछा है?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। अब इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं डीके शिवकुमार को बताना चाहती हूं कि वह सीएम नहीं बनने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का वादा न करें। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं डीके शिवकुमार से विनम्रतापूर्वक कहना चाहती हूं कि वह सीएम नहीं बनने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का झूठा वादा न करें। ऐसा कहने से पहले, क्या उन्होंने श्रीमती वाड्रा से पूछा है?

ईरानी ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रही हूँ क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में मैंने प्रियंका वाड्रा को सड़क पर नमाज़ अदा करते हुए देखा था। हम सभी जानते हैं कि इस्लाम को मानने वाले मूर्ति पूजा या मंदिर नहीं बना सकते। अगर उनके नेता मूर्ति पूजा और मंदिर के खिलाफ हैं, तो क्या डीके शिवकुमार ऐसा वादा कर सकते हैं?

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!