स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है” सिसौली। डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक रैली निकाली।
स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है" सिसौली। डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक रैली निकाली।

“स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है”
सिसौली। डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक रैली निकाली। इस दौरान संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आज आयोजित रैली को कालेज के प्रधानाचार्य श्री यतेंद्र कुमार धीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर विभिन्न स्लोगन के बीच संचारी रोग नियंत्रण से बचाव के उपाय बताए। स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है, अपने आसपास साफ पानी ठहरने नहीं देंगे, डेंगू के मच्छर को पनपने नहीं देंगे, जन-जन का यही नारा है, संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना है, आदि नारे लगाते हुए छात्रों ने जनजागृति पैदा की।
रैली का नेतृत्व गांधी सदन के द्वारा किया गया तथा टैगोर सदन, नेहरू सदन, सुभाष चंद्र बोस सदन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर होली चौक से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई दी तथा इसे दैनिक जीवन में उतारने को कहा।