राष्ट्रीय

Operation Kaveri का 9वां दिन, सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है

Operation Kaveri का 9वां दिन, सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है

हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारतीयों की वतन वापसी का अभियान जारी है। भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऑपरेशन कावेरी का 9वां दिन। एल फशीर में फंसे भारतीयों को लाने का सबसे कठिन कार्य आज पूरा हो गया। भारतीय दूतावास ने अपने संसाधनों को जुटाया और 1800 किमी से अधिक की कठिन यात्रा पर अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष क्षेत्रों में विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय किया। रत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था।

पश्चिमी सूडान में एल फशीर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से अधिक समय तक यात्रा करने के बाद सुरक्षित रूप से पोर्ट सूडान (सूडान के पूर्व) पहुंचीं। आज तक सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है। भारत के दूतावास ने सूडान के विभिन्न हिस्सों से पोर्ट सूडान तक पहुंचने के लिए 67 बसों की आवाजाही की सुविधा प्रदान की। अब तक भारतीय 5 भारतीय नौसेना के जहाजों और 16 भारतीय वायु सेना के विमानों का उपयोग करके पोर्ट सूडान से बाहर चले गए हैं, जिसमें वाडी सैय्यदना सैन्य हवाई अड्डे से एक भी शामिल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!