राष्ट्रीय

Delhi Liquor Scam: ईडी की चार्जशीट में नहीं है मेरा नाम, राघव चड्ढा ने कहा- मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था

Delhi Liquor Scam: ईडी की चार्जशीट में नहीं है मेरा नाम, राघव चड्ढा ने कहा- मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर पूरक चार्जशीट में 23 दिसंबर, 2022 को मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद द्वारा ईडी को दिए गए बयान के हिस्से के रूप में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का उल्लेख है। इसमें कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर राघव चड्ढा, पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, एफसीटी और पंजाब आबकारी के अधिकारियों की बैठक जहां विजय नायर भी मौजूद थे। इसके बाद चड्ढा ने एक बयान जारी कर ‘किसी भी तरीके से कथित अपराध किए जाने’ से इनकार किया।

राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लेख किया गया है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है।

चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन सांसद इस खबर को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ईडी के आरोप पत्र में मेरा नाम है, यह सरी खबरें झूठी हैं। मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में आरोपी या संदिग्ध तो छोड़िया गवाह के तौर पर भी नहीं है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!