राष्ट्रीय

Goldy Brar का नाम कनाडा में 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में

Goldy Brar का नाम कनाडा में 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में

टोरंटो। कनाडा की सरकार ने सतिंदर सिंह बरार उर्फ गोल्डी बरार का नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है। ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम’ की सूची के अनुसार, बरार हत्या के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वांछित है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बरार प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित साजिशकर्ता है। टोरंटो के यंग-डुंडास स्क्वायर पर सभी 25 भगोड़ों के आदमकद कटआउट लगे हैं। हालांकि, सूची में 15वें नंबर पर आने वाले बरार पर किसी इनाम की घोषणा नहीं की गयी है। गोल्डी बरार (29) 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

तब से गोल्डी बरार फरार है। नयी दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बरार भारत में लगने वाले आरोपों के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की जांच के दायरे में है। बयान के अनुसार, भारत में किये गये अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी। बयान के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है। उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है।’’ इंटरपोल के अनुसार बरार पर भारत में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप हैं। पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले बरार के खिलाफ एक रेडकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!