राष्ट्रीय

अशरफ के साले Saddam पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित

अशरफ के साले Saddam पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के आरोप में फरार माफिया अतीक के भाई व पूर्व विधायक अशरफ के साले सद्दामपर एक लाख रुपये के ईनाम रखा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी), बरेली जोन, पीसी मीना ने शुक्रवार को ईनाम की घोषणा की। आईजी रेंज (पुलिस महानिरीक्षक) ने 17 अप्रैल को सद्दाम पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। एडीजी के निर्देश पर पुलिस सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बरेली के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि एडीजी बरेली जोन नेशुक्रवार को सद्दाम पर एक लाख का ईनाम घोषित किया है।

सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर उनके के नेतृत्व में एसआईटी और पुलिस की टीम बरेली से रवाना हो गई हैं। पुलिस टीम उसे खोजने में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाला सद्दाम बरेली के बिथरी चैनपुरऔर बारादरी थाना पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में है। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल की रात पत्रकारों के रूप में आए तीन हमलावरों ने मीडिया से बात करते हुए अतीक अहमद (60) और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय अतीक अहमद और अशरफ को जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!