उद्योग जगत

Stock Market Updates: बाजार में तेजी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार में तेजी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार में तेजी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 87.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 60,736.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,941.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। WIPRO, ADANIPORTS, ADANIENT, APOLLOHOSP, HDFCLIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं BAJAJFINSV, AXISBANK, HINDUNILVR, BAJFINANCE, ONGC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज आईटी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Baja Finserv

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 1769 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 1346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बजाज ग्रुप की विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,625 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,862 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

Wipro

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.4 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक की भी घोषणा की है. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 11.17 फीसदी बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 7.1 फीसदी गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. विप्रो के निदेशक मंडल ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 34.69 फीसदी घटकर 1117.8 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ 5566 करोड़ रुपये से घटकर 4831.5 करोड़ रुपये रह गया. टेक महिंद्रा की कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 13,718 करोड़ रुपये हो गई. टेक महिंद्रा के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित आनंद ने कहा कि कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 11.2 फीसदी रहा।

HUL

एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2552 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 15,053 करोड़ रहा है. कुल खर्च बढ़कर 11,961 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान यूनिलीवर की परिचालन आय 15.49 फीसदी बढ़कर 59,443 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 51,472 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. EBITDA मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 3471 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 90 अंक सालाना घटकर 23.7 फीसदी हो गया।

इसे भी पढ़ें: आयात की भरमार होने से edible oils के दाम टूटे
Axis Bank

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5361 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 4,417 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं एकल आधार पर 5,728 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के 12,490 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है. बैंक का कहना है कि अगर इस सौदे की राशि को अलग कर दें तो बैंक का मनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़ा है. ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!