उद्योग जगत

सैमसंग भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेगी

सैमसंग भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेगी

सैमसंग भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेगी
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के लिए प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे स्टार्टअप के साथ साझेदारी करेगी और इस तरह देश में अपनी डिजिटल यात्रा को गति देगी। सैमसंग ने एक बयान जारी करके कहा कि वह यूपीआई, डिजिलॉकर, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स, ओपन क्रेडिट एनेबलमेंट नेटवर्क और यूनिफाइड हैल्थ इंटरफेस समेत अन्य प्रौद्योगिकियों पर सहयोग के लिए स्टार्टअप को आमंत्रित कर रही है।

इसमें बताया गया कि ये स्टार्टअप भारत में सैमसंग के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों तथा कारोबारी इकाइयों के साथ साझेदारी करेंगे और वॉलेट, स्वास्थ्य, फिटनेस जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे। इसके अलावा कंपनी इनमें से कुछ स्टार्टअप को वित्तपोषण समर्थन भी देगी और उन्हें अपने समाधानों का विस्तार करने में मदद करेगी। बयान में कहा गया, ‘‘भारत में सैमसंग के आरएंडडी केंद्र तथा कारोबारी इकाइयां स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेंगे और किसी विशेष उत्पाद या सेवा के लिए मिलकर समाधान तैयार करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!