राष्ट्रीय

संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वो उनके अपने स्रोतों से ही होगा, CM बदलने को लेकर बोले शरद पवार

संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वो उनके अपने स्रोतों से ही होगा, CM बदलने को लेकर बोले शरद पवार

धाराशिव में लगे एनसीपी नेता अजित पवार के पोस्टर्स ने महाराष्ट्र की राजनीति को एक बार फिर से गर्म कर दिया है। पोस्टर को लेकर शरद पवार की तरफ से टिप्पणी सामने आई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है…अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है। जिले के तेर गांव के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ‘भविष्य के मुख्यमंत्री’ का साइन बोर्ड लगाया गया है। राकांपा के युवा नेता पृथ्वीराज अंधले ने यह बैनर लगाया है और संत गोरोबा काका के मंदिर में दूध अभिषेक भी किया।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने मंगलवार को दोहराया कि वह अपने अंतिम क्षण तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में बने रहेंगे। पवार का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें जारी हैं। अजीत पवार महाराष्ट्र के बारामती में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बारे में कई तरह की अटकलें लगाई गईं और अफवाहें फैलाई गईं। बिना किसी कारण के मेरे चारों ओर संदेह का घेरा बना दिया गया, लेकिन किसी भी अफवाह में फंसे बिना मैं अपना काम जारी रखे हुए हूं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!