शख्सियत

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ऐसे बने थे क्रिकेट के भगवान, उनके रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है आसान

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ऐसे बने थे क्रिकेट के भगवान, उनके रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है आसान

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ऐसे बने थे क्रिकेट के भगवान, उनके रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है आसान
क्रिकेट के बादशाह और जाने माने खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। बता दें कि आज के दिन यानी 24 मार्च को सचिन तेंदुलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। सचिन की गिनती सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में होती है। न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सचिन के लाखों चाहने वाले हैं। अपनी काबिलियत और हुनर से सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिय़ा। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सचिन की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में…

जन्म और शिक्षा

मुंबई के दादर के निर्मल नर्सिंग होम में 24 अप्रैल 1973 को सचिन तेंदुलकर का जन्म एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सचिन के पिता एक मराठी नावेल लेखक और मां इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थीं। हालांकि सचिन पढ़ाई में कुछ खास अच्छे नहीं थे। इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा बांद्रा की इन्डियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में पूरी की। सचिन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था।

क्रिकेट में रुचि देख क्रिकेट के प्रशिक्षक रमाकांत आचरेकर के कहने पर सचिन तेंदुलकर को मुंबई के दादर की शारदाश्रम विद्या मंदिर में एडमिशन दिलवा दिया गया। इसके बाद सचिन आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज गए, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को अपनी मंजिल बनाने में जुट गए।

क्रिकेट की दुनिया में आगमन

सचिन बताते कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है। क्योंकि वह इसको बहुत ज्यादा इंज्वॉय करते हैं। क्रिकेट खेलने से उनको नई ऊर्जा प्राप्त होती है। बचपन से क्रिकेट इतना पसंद था कि पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था। सचिन अपने दोस्तों के साथ पूरा-पूरा दिन बिल्डिंग के सामने क्रिकेट खेलते थे। इनका क्रिकेट के प्रति रुझान देखकर बड़े भाई अजित तेंदुलकर ने पिता रमेश तेंदुलकर से बात की। अजित ने पिता से कहा कि सचिन को सही मार्गदर्शन की जरूरत है, वह क्रिकेट में अच्छा कर सकता है।

जिसके बाद सचिन के पिता ने उनका क्रिकेट के प्रति लगाव देख सचिन को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलवाने लगे। सीजन बॉल से सचिन की प्रैक्टिस शुरू हुई। सचिन के पहले गुरु रमाकांत आचरेकर थे। रमाकांत ने सचिन को शारदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल में जाने के लिए कहा। इस स्कूल की क्रिकेट टीम बहुत अच्छी थी। साथ ही यहां के कई अच्छे खिलाड़ी निकले थे। स्कूल के अलावा रमाकांत सर सचिन को सुबह और शाम को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। इस दौरान सचिन का कई टीमों में चयन होना भी शुरू हो गया था।

साल 1988 में सचिन ने मुंबई टीम से राज्य स्तरीय मैच में खेल कर अपने करियर का पहला शतक बनाया था। इस मैच में सचिन के प्रदर्शन को देखकर इनका सेलेक्शन नेशनल लेवल पर हो गया। इसके 11 महीने बाद इंडिया-पाकिस्तान के मैच में पहली बार सचिन टीम इंडिया का हिस्सा बनकर खेले। पाकिस्तान के साथ 16 वर्ष की उम्र में सचिन का फर्स्ट अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ। इस मैच में सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि इस मैच में उन्हें नाक पर चोट भी लग गई थी। लेकिन घायल होने के बाद भी सचिन ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए

पहला टेस्ट मैच

साल 1990 में सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। यह टेस्ट मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच था। यहां इन्होंने कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। साल 1996 के के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। हालांकि 1998 में इन्होंने कप्तानी छोड़ दी पर 1999 में ये दोबारा कैप्टन बनाए गए। हालांकि उस दौरान सचिन की कप्तानी टीम इंडिया को रास नहीं आई। क्योंकि 25 में से केवल 4 ही टेस्ट मैच में ही जीत मिली। जिसके कारण सचिन ने एक बार फिर कैप्टन का पद त्याग दिया और दोबारा कैप्टन न बनने का फैसला लिया।

साल 2001 में सचिन वनडे मैच में दस हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। सचिन से लिए साल 2003 काफी सुनहरा था इस दौरान सचिन के चाहने वालों में बढ़ोत्तरी हो रही थी। बता दें कि साल 2003 में सचिन ने 11 मैचो में 673 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर गए। हालांकि वर्ल्डकप के फाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में टीम इंडिया की हार हुई। लेकिन यहां सचिन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। साल 2011 के वर्ल्ड कप में सचिन ने दोहरा शतक मारा। इस साल इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत मिली। सचिन करियर के सारे वर्ल्ड कप मिला कर 2000 रन और 6 शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बनें।

सचिन तेंदुलकर के अफेयर

सचिन तेंदुलकर सुलझे हुए और शांत इंसान हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि सचिन का नाम सिर्फ एक ही लड़की के साथ जुड़ा। जिनका नाम अंजली है और उन्होंने अंजलि से ही शादी है। अंजलि तेंदुलकर के अलावा सचिन का किसी और के साथ अफेयर नहीं रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!