महिला के कपड़े फाड़ने व छुरी से प्रहार की घटना में पांच पर मुकदमा
महिला के कपड़े फाड़ने व छुरी से प्रहार की घटना में पांच पर मुकदमा

महिला के कपड़े फाड़ने व छुरी से प्रहार की घटना में पांच पर मुकदमा
भोपा : गांव गादला में घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत व कपड़े फाड़ने तथा विरोध करने पर छुरी से हमला कर घायल करने की घटना में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बतायाकि बीते 25 मार्च को गांव के ही आशिफ उर्फ सोनू, आरिफ व शरफराज ने घर में घुसकर अश्लील हरकत की थी, विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका थाने पर मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद से आरोपी फैसला कराने का दबाव दे रहे है, स्वजन ने फैसला करने से मना कर दिया। बीते 21 अप्रैल की रात में आसिफ उर्फ सोनू व आरिफ, रोहित, कादिर, आफताब हथियार लेकर घर में घुस आए और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ डाले तथा उसका अपहरण करने की नीयत से खींचकर ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उस पर छुरी से हमला घायल कर दिया। शोर मचाने पर उसका भाई व मोहल्ले के लोग आ गए। जिन्हें देखकर आरोपित हाथों में हथियार लहराते हुए आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बतायाकि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।