राष्ट्रीय

*ब्लू टिक वापस मिलने के बाद खुश नजर आए अमिताभ बच्चन, एलन मस्क के लिए गाया गाना, कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’*

*ब्लू टिक वापस मिलने के बाद खुश नजर आए अमिताभ बच्चन, एलन मस्क के लिए गाया गाना, कहा 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'*

एलन मस्क ने फ्री यानी लिगेसी ब्लू टिक को हटा दिया है। अब बड़े से बड़े सेलेब्रिटी और पत्रकारों के ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहे है।
बता दें कि ब्लू टिक हटाए जाने के बाद तो अमिताभ बच्चन ने बवाल ही काट दिया था। उनके ट्वीट से लग रहा था कि वे ब्लू टिक के बिना रह ही नहीं सकते, हालांकि बाद में उन्होंने ब्लू टिक के लिए पैसे दिए और उनके अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आया। अब इसी बीच जिन ट्विटर यूजर्स के हैंडल पर 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं उन्हें ब्लू टिक फ्री में मिल रहा या फिर उनके अकाउंट से ब्लू टिक वापस नहीं लिया गया है। चलिए जानते हैं पूरे मामले की सच्चाई।
अमिताभ और विराट को वापस मिले ब्लू टिक
दरअसल… कई यूजर्स ने दावा किया है कि उनके अकाउंट पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और पैसे नहीं देने के बाद भी उनके हैंडल से ब्लू टिक नहीं हटाया गया है। यदि इस दावे में सच्चाई है तो अमिताभ बच्चन के अकाउंट से ब्लू टिक गायब नहीं होता। अमिताभ को ट्विटर पर 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक मिलने के बाद एलन मस्क का आभार व्यक्त किया है। बच्चन ने लिखा कि उनका गाने का मन कर रहा है और एक मजाकिया पोस्ट उन्होंने किया। बिग बी ने ट्वीट किया, “ए Musk भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका। उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का’ इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है Musk Musk … तू चीज़ बड़ी है, Musk।”
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। मालूम हो कि बच्चन मूलरूप से इलाहाबाद से ताल्लुक रखते हैं। उनके पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इलाहाबादी ट्वीट का रिप्लाई भी इलाहाबादी अंदाज में ही कर रहे हैं। शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए एलन मस्क से कहा था कि उन्होंने ब्लू टिक के पैसे भर दिए हैं, अब तो उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए।
अमिताभ के बाद विराट कोहली और आलिया भट्ट का भी ब्लू टिक वापस मिल गया है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उन्होंने पैसे देकर ब्लू टिक वापस लिए हैं या मिलियन फॉलोअर्स होने के कारण उन्हें ब्लू टिक वापस मिला है।
बता दें कि ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेड सर्विस शुरू की है। वेब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 650 रुपए महीना तो वहीं एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को इसके लिए 900 रुपए महीना देना होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!