राष्ट्रीय

दिल्ली में फिर हुआ Shraddha हत्याकांड, युवक ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर घर से 12 किलोमीटर दूर फेंका शव

दिल्ली में फिर हुआ Shraddha हत्याकांड, युवक ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर घर से 12 किलोमीटर दूर फेंका शव

दिल्ली में फिर से श्रद्धा मामले की तरह ही रूह कपां देने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहां अब तक लोग श्रद्धा हत्याकांड को भूले नहीं हैं वहीं इसकी तरह का घिनौना एक और मामला सामने आने से लोग काफी हैरान है। इस ताजा मामले में भी एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया।

प्यार के नाम पर हत्याएं करने वाले लोगों की सूची में एक और आरोपी जुड़ गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने सिर्फ अपनी पार्टनर की हत्या ही नहीं की बल्कि शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसके शव को घर से 12 किलोमीटर दूर भी छोड़कर आ गया। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शुरुआत में आशंका जताई है कि युवती की हत्या उसकी बहन से हाथ मिलाकर की गई है।

बता दें कि यह नृशंस घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली की है। पुलिस को इस मामले की जानकारी एक फोन कॉल से मिली। पुलिस उपायुक्त जय तिर्की ने कहा कि उनके पास 12 अप्रैल की रात एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस फोन कॉल के बाद घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर जाकर शव को बरामद कर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने कहा कि 25 वर्षीय महिला की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं महिला के शरीर पर और कोई निशान नहीं है।

जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृतका रोहिना चार साल पहले घर से भाग गई थी और उसका विनीत के साथ रिश्ता था। पुलिस का मानना है कि विनीत ने मृतका को मौत के घाट उतारा होगा क्योंकि युवती शादी के लिए दवाब बनाती होगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच 12 अप्रैल को झगड़ा हो गया। इसी बीच विनीत का आपा खोया और उसने रोहिना की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शाम को विनीत अपने एक दोस्त को शव ठिकाने लगाने के लिए बुलाया।

पुलिस ने की सीसीटीवी की जांच

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों की टीम जुटी हुई है। फुटेज में साफ दिखा है कि आरोपी शव को घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर मोटरसाइकल पर लाद कर ले गया है। बाइक के पीछे विनीत की बहन पारुल भी दिखी है। पुलिस का कहना है कि विनीत और उसके दोस्त की मदद करने के लिए पारुल आगे आई थी, ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके। पुलिस ने बाद में जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस अभी विनीत और उसके दोस्त की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि विनीत और उसके पिता को 2019 में उत्तर प्रदेश में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह पिछले साल नवंबर से जमानत पर बाहर था। उसी में यह घटना घटी। इससे पहले आफताब को दिल्ली में लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसे लेकर काफी चहल-पहल रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!