राष्ट्रीय

सूडान में फंसे कुछ भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्री जयशंकर के अनुरोध पर सऊदी अरब ने की मदद*

सूडान में फंसे कुछ भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्री जयशंकर के अनुरोध पर सऊदी अरब ने की मदद*

*सूडान में फंसे कुछ भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्री जयशंकर के अनुरोध पर सऊदी अरब ने की मदद*

हिंसा प्रभावित सूडान से कुछ भारतीय सुरक्षित सऊदी अरब पहुंच गए हैं। हालांकि इनकी सटीक संख्या अभी नहीं पता चली है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने सूडान से अपने और मित्र देशों के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है। इनमें कई राजनयिक भी हैं। बयान के अनुसार सऊदी अरब के 91 जबकि मित्र देशों के 66 नागरिक सुरक्षित निकाले गए हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कुवैत, कतर, यूएई, मिस्र, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो के नागरिक हैं। सऊदी अरब इन सभी को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। सूडान में हिंसा भड़कने के बाद विदेशी नागरिकों की पहली आधिकारिक निकासी बताई जा रही है। इन सभी को लेकर एक जहाज शनिवार को जेद्दा पहुंचा। सऊदी अरब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के आग्रह के बाद भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद दी है। जयशंकर ने मंगलवार को सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सौद से बात कर भारतीय नागरिकों की निकासी का आग्रह किया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!