राष्ट्रीय

Corornavirus: अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन की 50-60 लाख डोज उपलब्ध, कोरोना के बढ़ते मामले पर कही यह बात

Corornavirus: अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन की 50-60 लाख डोज उपलब्ध, कोरोना के बढ़ते मामले पर कही यह बात

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी ने पहले से ही कोवावैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज बनाकर रखी हैं। कोरोना के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन कोरोना का यह स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिक एहतियात के तौर पर बूस्टर खुराक ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन महीनों में एसआईआई इतनी ही मात्रा में कोविशील्ड डोज का निर्माण करेगा।

पूनावाला ने कहा कि हम अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स प्रदान कर रहे हैं। यह भारत में बना एकमात्र COVID वैक्सीन है जिसे अमेरिका और यूरोप में स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में, मांग बहुत कम है। भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!