मुजफ्फरनगर

मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में शिक्षिका को प्रमाण पत्र देते प्रधानाचार्य राजन गौड़ व प्रशिक्षिका मुक्ता शर्मा। मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षक।

मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में शिक्षिका को प्रमाण पत्र देते प्रधानाचार्य राजन गौड़ व प्रशिक्षिका मुक्ता शर्मा। मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षक।

फोटो समाचार
जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता पर हुई कार्यशाला
मोरना : जेपीएस पब्लिक में सीबीएसई के तत्वावधान में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत लैंगिग संवेदनशिलता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई स्कूल दस विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ सीबीएसई के अपर सचिव संजय कुमार स्याल ने ऑनलाइन वीडियों के माध्यम से संबोधित कर किया। सीबीएसई की मुख्य प्रशिक्षिका मुक्ता शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के दौरान लड़का लड़की में कोई भेदभाव नही करना चाहिए तथा छात्रों को भी लैंगिग संवेदनशिलता की जानकारी देकर समानता व्यवहार के लिए जागरूक करना है। स्कूल में लड़का व लड़की में अंतर नही समझना है, कार्य में दोनों में समानता होनी चाहिए। खेल में लड़कों
की तरह लड़कियों को भी शामिल करना चाहिए। समापन पर विद्यालय की मैनेजर मोहिनी शर्मा व प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से रजनीश शर्मा, रोहित कुमार, श्याम गोयल, कपिल कुमार, खुसनवाज, गौरव कुमार, सचिन गर्ग, राहुल सैनी, संगीता दक्ष ,अलका शर्मा, अक्षिता शर्मा, रुचि जैन, शिखा बालियान, अंकुर शर्मा, विमल कुमार, अरविंद कुमार, भावना शर्मा आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में आयोजन में मनोज कुमार, संगीता श्रीवास्तव ,मेघा, खुशबू सोनकर, निशांत, आयशा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में शिक्षिका को प्रमाण पत्र देते प्रधानाचार्य राजन गौड़ व प्रशिक्षिका मुक्ता शर्मा।
मोरना जेपीएस पब्लिक में लैंगिग संवेदनशिलता कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षक।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!