खेल

Champions League: बेनफिका से ड्रॉ के बाद इंटर मिेलान के सेमीफाइनल में

Champions League: बेनफिका से ड्रॉ के बाद इंटर मिेलान के सेमीफाइनल में

मिलान। इंटर मिलान ने बेनफिका से क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मैच 3-3 से ड्रॉ छूटने के बावजूद चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना शहर के अपने चिर प्रतिद्वंदी एसी मिलान से होगा। बुधवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इंटर मिलान की टीम पुर्तगाल के क्लब पर 5-3 के कुल योग से जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। उसने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मैच 2-0 से जीता था। एसी मिलान ने मंगलवार को खेले गए मैच में नैपोली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

इंटर मिलान की तरफ से निकोलो बरेला ने पहला गोल किया लेकिन फ्रेड्रिक ऑर्सनेस ने हाफटाइम से कुछ देर पहले बेनफिका को बराबरी दिला दी। लुटारो मार्टिनेज और स्थानापन्न जोकिन कोरीया ने दूसरे हाफ में इंटर मिलान को 3-1 से आगे कर दिया। जब इंटर मिलान की जीत सुनिश्चित लग रही थी तब बेनफिका की तरफ से एंटोनियो सिल्वा और पेटार मूसा ने अंतिम 10 मिनट में गोल किए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!