सीओ सदर व आबकारी विभाग ने चलाया शराब माफियाओं के खिलाफ खादर क्षेत्र में अभियान
सीओ सदर व आबकारी विभाग ने चलाया शराब माफियाओं के खिलाफ खादर क्षेत्र में अभियान

मुजफ्फरनगर- पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर व आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध बड़ी मुस्तेदी के साथ क्षेत्र में दिन रात मेहनत कर चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। आगामी नगर पंचायत व नगरपालिका चुनाव को मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा हैं। जिससे कि बाहर से कोई भी प्रत्याशी अवैध शराब लाकर वोटरों को लुभा ना सके इसी लिए पुलिस व आबकारी की संयुक्त अधिकारियों ने यह चैकिंग अभियान चलाया हुआ और अवैध शराब पर लगाम लगाई जा सके।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर व आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व पुरकाजी थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध की संयुक्त टीमों ने पुरकाजी क्षेत्र के कई जगहों व खादर क्षेत्रो में छापेमारी की कार्यवाही की गयी साथ ही कई जगह सघनता से निरीक्षण भी किया। अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग-1 के पत्र संख्या: 707 / ई-1 / तेरह -2023-18/17 (टी.सी.) दिनांक 1204.2023 के अन्तर्गत प्रदेश में नगर निगम / नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के सामान्य निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में मदिरा की मांग बढ़ने की सम्भावना तथा चुनाव के शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पादन एवं चुनाव के दौरान सुचिता बनाये रखे जाने के उद्देश्य से अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आज यतेन्द्र नगार क्षेत्राधिकारी सदर मुजफ्फरनगर एवं राजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र – 1, सदर तथा ज्ञानेश्वर बौध, थानाध्यक्ष, थाना पुरकाजी मय अधीनस्थ स्टॉफ आबकारी टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम सुहैली एवं बढ़ीवाला के खादर क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अवैध शराब की चेकिंग ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी करते हुए दबिश दी गयी।