साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,000 रुपये
साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,000 रुपये

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक-15.07.2021 को साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा आवेदक श्री मनोज कुमार पुत्र श्री शीशराम निवासी मौहल्ला हरिजन चौक ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक का परिचित बनकर CASHFREE (Rummy Game App) के माध्यम से उसके साथ 25,000 रूपये की धोखाधडी कर ली गयी थी । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा बैंक को CASHFREE (Rummy Game App) से ली गयी सर्विसिस को निरस्त कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जिस पर आवेदक द्वारा साइबर क्राइम टीम को तत्काल कार्यवाही करते हुए उसकी धनराशि को वापस कराने हेतु धन्यवाद दिया गया है I
जनपदीय साइबर सैल टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सैल
मुजफ्फरनगर पुलिस