स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन वितरित
स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन वितरित





मोरना : स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में गुरुवार को सांस्कृतिक की मनोहारी प्रस्तुतियों के बीच बीए व बीकॉम फाइनल की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। छात्राओं को मोबाइल से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया तथा आपात कालीन स्थिति में हैल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
शुभारंभ मुख्य अतिथि बीना शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रा सोनिका ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि बीना शर्मा ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि छात्राएं मोबाइल से पूरा विश्व अपनी मुठ्ठी में कर सकती है तथा इंटरनेट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी पल भर में ले सकती है। छात्राएं लक्ष्य बनाकर मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। आज महिलाएं दुर्गम स्थानों पर सेवाएं प्रदान कर रही है। छात्राएं आपात कालीन स्थिति में स्वयं व दूसरों की मदद करने के लिए हैल्प लाइन नंबरों 1090, 181, 1098 तथा 112 का प्रयोग करे।
नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल ने कहा कि महिलाए पूर्व में बाधाओं से घिरी रहती थी। शिक्षा के माध्यम से महिलाओें ने खुद को साबित कर रही है। प्रधान मंजू चौधरी, प्रबंधक अमित कुमार, प्राचार्य पवन कुमार, ट्रस्ट के मौहम्मद अली, कार्यक्रम में शिक्षिका सुमैय्या, मनोज कुमार, सुमन देवी, रोकी अंतल, सोनम चौधरी, अदिति, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।


